Rampur News: आजम खान को सता रहा मौत का डर, कहा `हमारा एनकाउंटर हो सकता है`
Rampur News: आजम खान की जेल बदल दी गई है. आजम खान को रामपुर जेल से सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया है. इतना ही नहीं, आजम खान ने कहा कि "हमारा एनकाउंटर हो सकता है". वहीं बेटे अब्दुल्लाह आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया है. देखें रिपोर्ट