Baby Duck on Water Slide: वॉटर स्लाइट पर खेलते दिखे बत्तख के बच्चे, लोगों ने कहा `वाह क्या बात है!`
Baby Duck on Water Slide: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बत्तख के बच्चे वॉटर स्लाइड एन्जॉय करते दिख रहे हैं. इंसान के बच्चों की तरह बत्तख के बच्चे भी इस वॉटर स्लाइड का खूब मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. देखें वीडियो