BJP ने काटा टिकट; तो रोने लगी संघमित्रा मौर्या, बदायूं से है मौजूदा सांसद
Sanghmitra Maurya Video: SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्या BJP से बदायूं की मौजूदा सांसद है. सोशल मीडिया पर संघमित्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में संघमित्रा रोते हुए नजर आ रही है. दरअसल इस बार BJP ने संघमित्रा मौर्या को टिकट नहीं दिया. BJP ने इस बार संघमित्रा की जगह दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया है. देखें वीडियो..