Badaun: SSP ऑफिस के सामने गुलफाम ने खुद को लगाई आग, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक मामला सामने आ रहा है. यहां SSP ऑफिस के सामने गुलफाम नाम के एक शख्स ने आग लगा ली. युवक का आरोप था कि CO संजीव कुमार ने उसे जेल भेजने की धमकी दी थी. जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर को युवक के ई-रिक्शा, मोबाइल और 2200 रुपये चोरी हो गए हैं, जिसकी शिकायत उसके पुलिस में की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि इस मामले पर पुलिस ने बताया कि युवक का उसके ससुरालवालों के साथ कुछ विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसने खुद को आग लगा ली. देखें वीडियो..