Ballia News: बलिया में दिखी प्रधान की दबंगई, सड़क पर हूटर बजाते निकला प्रधान का काफिला
Ballia News: यूपी के बलिया से प्रधान के दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रधान अपने काफिले के साथ हूटर बजाते हुए जा रहा है. वीडियो बांसडीह कोतवाली के पुंरदरपुर गांव के प्रधान का है. दबंग प्रधान सड़कों पर निकलते ही हूटर बजाने लगते हैं. देखें वीडियो