Lakhisarai: शहीद जवान की बहन की शादी में पहुंची पूरी बटालियन, परिवार की आर्थिक मदद की
Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय का एक मामला सामने आ रहा है, जहां एक शहीद जवान की बहन की शादी में मदद करने पूरी बटालियन पहुंच गई. दरअसल बिहार का रहने वाला एक CRPF जवान नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गया.