Bengaluru Bus Video: बस में महिलाओं का दंगल, एक-दूसरे की चप्पल से की पिटाई
Bengaluru Bus Video: बेंगलुरु में BMTC बस में दो महिलाओं के बीच चप्पल से लड़ाई शुरू हो गई. महिलाओं के दगंल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच खिड़की का शीशा खिसकाने को लेकर बहस शुरू हुई. देखते ही देखते बहस ने गंभीर रूप ले लिया और दोनों ने जूते-चप्पल से एक-दूसरे से लड़ने शुरू कर दिया. देखें वीडियो..