INDIA Coordination Committee Meet: शरद पवार के घर हुई INDIA गठबंधन की बैठक में लिए गए बड़े फैसले...
INDIA Coordination Committee Meet: दिल्ली में INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई. ये बैठक NCP सद्र सरद पवार के घर पर हुई है. बैठक में गठबंधन की पार्टियों के प्रतिनिधियों ने आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. देखें रिपोर्ट