Chapra News: आधी रात को केक लेकर प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के घर, परिवार वालों ने पिटाई कर पहुंचाया अस्पताल..
Chapra News: बिहार के छपरा में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाना एक शख्स को भारी पड़ गया. शख्स केक लेकर आधी रात को गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने उसके घर पहुंचा, जहां गुस्साए परिवार वालों ने शख्स की पिटाई कर दी. हालत इतनी बुरी हो गई की शख्स की व्हीलचेयर पर अस्पताल पहुंचाया गया. देखें वीडियो