Bihar Politics: RJD नेता रोहिणी ने BJP पर साधा निशाना, कहा `बिहार की बेटी सीता को भला-बुरा कहती है BJP`
Bihar Politics: RJD नेता और पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण सीट से लोकसभा उम्मीदवार हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने BJP पर निशाना साधा. RJD के राम मंदिर के विरोध करने के सवाल पर रोहिणी ने कहा, ".. हमारे घर में ही भगवान बसते हैं, कुछ करने से पहले हम भगवान की पूजा कर आशीर्वाद लेते हैं... वे(भाजपा) बहन सीता को भी भला-बुरा कहते हैं. वे भगवान राम के क्या होंगे जो उनकी अर्धांगिनी(सीता) जिनका जन्म बिहार में हुआ और वे यहां आकर मां-बहनों को लज्जित करते हैं... बिहार की माताएं-बहनें इसका जवाब देंगी." देखें वीडियो