Srinagar News: कश्मीर की बिल्किस आरा ने कायम की मिलास, 34 बार कर चुकी हैं रक्तदान
Srinagar News: श्रीनगर की रहने वाली बिल्किस आरा कश्मीर के लोगों के लिए मिलास कायम कर रही हैं. बिल्किस पिछले 2-3 सालों से "ब्लड डोनर्स हंदवाड़ा विंग" से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने 34 बार रक्तदान किया है. उन्होंने श्रीनगर के SMHS अस्पताल में रक्तदान किया. कश्मीर के लोग बिल्किस पर गर्व करते हैं और वे उनके लंबे और शानदार जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं. देखें वीडियो...