Blikis Bano Case: बिलकिस बानो केस की सुनवाई पूरी, दोषियों की रिहाई मामले में फैसला सुरक्षित
रीतिका सिंह Thu, 12 Oct 2023-6:14 pm,
Blikis Bano Case: बिलकिस बानो केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बिलकिस बानो केस में फैसला महफूज रखा गया है. कुसूरवारों को दी गई सजा में छूट के खिलाफ फैसला महफूज किया गया. आज अर्जी पर गुजरात सरकार का हुक्म रद्द करने की मांग की गई. देखें रिपोर्ट