JK Assembly Election: किश्तवाड़ सीट से BJP उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डाला, कहा `BJP की सरकार बनेगी`
JK Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद चुनाव हो रहे हैं. आज पहले चरण का मतदात शुरू हो गया है. यहां 7 जिलों की 24 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने भी वोट डाला है. उन्होंने कहा कि "किश्तवाड़ की जनता ने मुझे प्यार और आशार्वाद दिया...वो अपनी बेटी को सेवा का अवसर दें...हम सब भाजपा की सोच सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के साथ आगे बढ़ेंगे..." देखें वीडियो