Amethi Seat Candidate: अमेठी से नहीं लड़ेंगे राहुल; स्मृति ईरानी ने कहा, `CON अमेठी से हार स्वीकार कर चुकी`
Amethi Seat Candidate: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी से न लड़ने के फैसले पर BJP राहुल गांधी पर निशाना साध रहा है. केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है. अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते."