Video: BJP पार्षद की दादागिरी! बीच सड़क पर स्थानीय महिला के साथ की हाथापाई
Varanasi: आए दिन BJP नेताओं की दादगिरी का मामला सामने आता रहता है. ऐसा ही एक मामला यूपी के बनारस से आ रहा है, जहां BJP पार्षद स्थानीय महिला से हाथापाई करती नजर आ रही है. दरअसल BJP पार्षद सीवर लाइन के लिए दीवार हटाना चाहती थी. लेकिन एक स्थानीय महिला ने इसका विरोध किया, जिससे पार्षद नाराज हो गई और हाथापाई पर ऊतर आई. ये मामला यूपी के बनासर का बताया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. देखें वीडियो..