Eid Al Adha: दरगाह पंजा शरीफ में BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने अदा की ईद की नमाज
Eid Al Adha: पूरे दश में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने अन्य लोगों के साथ दिल्ली के दरगाह पुंचा शरीफ में नमाज अदा की. इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारा एक ऐसा मुल्क है जहां सभी धर्म, मजहब को मानने वाले रहते हैं और सभी त्योहार मनाए जाते हैं." देखें वीडियो..