गिरफ्तार हुए BJP नेता नीरज चड्ढा, नसीम सोलंकी को फोन कर की थी बदतमीजी
Neeraj Chaddha Arrested: BJP नेता धीरज चड्ढा को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. धीरज ने सपा की महिला विधायक नसीम सोलंकी से फोन कर बदतमीजी से बात की. दोनों की टेलीफोन की बातचीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी. देखें वीडियो..