मुस्लिम समुदाय के खिलाफ उगला जगह, ये क्या बोल गए BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र
BJP MLA Engineer Shailendra Video: बिहार के भागलपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय और RJD के खिलाफ अभद्र बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि "हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए क्यों चाहिए. मुसलमान देश के लिए घातक है, उसका वोट क्यों ले. आज सीमा पर सैनिकों को कौन मार रहा है हिन्दू मार रहा है क्या या मुसलमान मार रहा है." साथ ही उन्होंने RJD को मुसलमान कहते हुआ लालू यादव की पार्टी पर निशाना साधा. देखें वीडियो..