JK पर BJP सांसद हेमा मालिनी ने दिया बयान, कहा `अब कश्मीर के लोग जान सकेंगे कि आजादी क्या है`
BJP MP Hema Malini: जम्मू-कश्मीर पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, "अब कश्मीर के लोग जान सकेंगे कि आजादी क्या है. मैं भी पिछले दिनों कश्मीर गई थी, यह बहुत शांतिपूर्ण और सुंदर है. हम लोगों ने एक जमाने में वहां कितनी शूटिंग, अब कश्मीर में फिर से लोग शूटिंग के लिए जा रहे हैं." देखें वीडियो..