Martyrdom of Imam Husayn: इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकला काला ताजिया, हजारों की तादाद में लोगों ने की शिरकत
Martyrdom of Imam Husayn: पुरानी दिल्ली के चितली कबर इलाके से आज इमाम हुसैन की शहादत की याद में अलविदाई काला ताज़िए का जुलूस बरामद हुआ, जिसमें हज़ारों की तादाद में मर्द और खवातीन हजरात ने शिरकत कर सड़क पर मातम करते हुए मरसिय और नोहे पढ़े. आपको बता दें कि बड़े ही तरील अरसे से पुरानी दिल्ली के चितली कबर से काला ताज़िया निकाला जाता है और जोरबाग शाहेमर्दा पर काले ताज़िए का जुलूस तमाम किया जाता है. वही इस मौके पर आलम भी निकाले जाते हैं.