Bulandshahr: माफी मांगने पर भी नहीं रूका मालिक; मजबूर मजदूर की लाठियों से कर दी पिटाई, Video
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर का एक मामला सामने आ रहा है. यहां फर्नीचर का काम करवाने के दौरान मालिक और मजदूरों के बीच विवाद शुरू हो गया. ये मामला थाना खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सराय अल्लो का है, जहां 2 फीट लंबी लकड़ी ले जाने पर दबंग मालिक ने मजदूरों की पिटाई कर दी. मजदूर माफी मांगते रह गए, लेकिन दबंग मालिक लाठियों से पीटता रहा. मालिक ने चोरी का आरोप लगाकर मजदूर साफिर सैफी और अनीस सैफी की मजदूरी के दो लाख रुपये बी नहीं दिए. जानकारी के मुताबिक दबंग मालिक के कई क्रिमनल रिकार्ड कई थानों में दर्ज हैं. इसके डर से पीड़ित मजदूर कोतवाली में तहरीर भी नहीं दे रहे हैं. पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...