लखनऊ हत्याकांड में मारे गए मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार, ननिहाल में की गई तदफीन
Lucknow Murder: लखनऊ हत्याकांड में मारे गए मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. संभल के हयातनागर क्षेत्र की सरायतरीन के नवादा मौहल्ले में आरोपी का ननिहाल है, जहां मृतकों की तदफीन की गई. आपको बता दें 31 दिसंबर को अरशद ने लखनऊ के एक होटल में अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी थी. इस दौरान उसने एक वीडियो बना कर आरोपी लगाया की आगरा में उसके मोहल्ले वाले उसे धमकी दे रहे हैं कि उसके घर ले लेंगे, उसे जेल भेजवा देंगे और उसकी बहनों को बेच देंगे. इसके कारण उसने इनकी हत्या कर दी. देखें वीडियो..