टक्कर के बाद आधा किलोमीटर तक कार ने स्कूटी को घसीटा, वायरल हुआ Video
Lucknow Accident Video: यूपी की राजधानी लखनऊ से सड़क हादसे का एक मामला सामने आ रहा है. पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ में हुए हादसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, टक्कर के बाद कार ने स्कूटी को लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटा. दरअसल तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी. तभी स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई, जिसके बाद करीब आधा किलोमीटर तक कार ने स्कूटी को घसीटा. वहीं राहगीरों ने कार चालक को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन कार सवार नहीं माना. राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..