Corona New Variant JN.1: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, नए वेरिएंट के खिलाफ लड़ने की तैयारी शुरू
Corona New Variant JN.1: भारत में कोरोना वायरस का नया सब वेरिएंट JN.1 पाया गया है. देश भर में इस वेरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक कोरोना के कुल 21 मामले रजिस्टर हुए हैं, जिसमें 19 गोवा में और एक-एक केरल और महाराष्ट्र में पाए गए हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. देश भर में कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने की तैयारियां चल रही हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी नए वेरिएंट के खिलाफ लड़ने की तैयारी शुरू है, जम्मू-कश्मीर के श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दारा सिंह कहते हैं, "हमें कल ही निर्देश दिए गए थे. हमें सभी उपलब्ध और आवश्यक दवाओं के साथ पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है." देखें वीडियो..