Video: नोएडा अथॉरिटी के ऑफिस में बुजुर्ग दंपति की नहीं हुई सुनावाई, तो CEO ने लगा दी कर्मचारियों की क्लास
Noida Authority CEO Action: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो नोएडा अथॉरिटी के ऑफिस का है, जहां अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर में खड़े होकर काम करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें ये कोई HR एक्टिविटी नहीं है, बल्कि एक सजा है. दरअसल नोएडा अथॉरिटी में एक बुजुर्ग दंपति फाइल पास कराने के लिए भटक रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इस पूरे कार्मक्रम को CEO देख रहे थे, जिसके बाद कर्मचारियों से इस व्यवाहर से नाराज होकर उन्होंने सजा सुना दी. उन्होंने कर्मचारी और अधिराकियों को 30 मिनट तक खड़े होकर काम करने का आदेश दिया. वायरल वीडियो देखकर लोग CEO की तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो..