Video: लंदन मेट्रो में बजा`छइयां-छइयां` गाना, शख्स को डांस देख लोगों को याद आए शाहरुख खान!
London Metro Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स लंदन मेट्रो में बॉलीवुड गाने पर डांस कर रहा है. मेट्रो में शाहरुख खान का गाना "छइयां-छइयां" पर शख्स जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. देखें वीडियो