सड़क पर बच्चे को देख इंप्रेस हुए रेमो डिसूजा, वीडियो शेयर कर लिखा `माता-पिता को मेरा पूरा सम्मान`
Viral Video: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो एक बच्चे का है, जो भीख मांग रही महिला के पास जाता है और उससे आशीर्वाद लेता है. जाते वक्त बच्चा महिला को बाय भी करता है, जिसके बाद महिला उसे फ्लाइंग किस देती है. बच्चे का वीडियो काफी प्यारा है. वीडियो शेयर करते हुए रेमो ने लिखा, "यह बहुत सुंदर है.. इस बच्चे के माता-पिता को मेरा पूरा सम्मान". देखें वीडियो..