Manali Cloud Burst: मनाली में सोलंग वैली से 10 किमी दूर फटा बादल, सामने आई भयंकर तस्वीर
Manali Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलांग वैली से 10 किमी दूर बादल फट गई. बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है. बादल फटने से कई सड़कें गायब हैं. पॉवर प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है. वहीं मनाली-लेह हाईवे धुंधी से पलचान पुल तक बंद है. देखें वीडियो