Dunki Movie Review: हास्य अभिनेता सुनील पाल ने की `डंकी` फिल्म की तारीफ, दिए 5 में से 4 स्टार
Dunki Film Latest Review: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो चुकी है. हास्य अभिनेता सुनील पाल फिल्म रिलीज के पहले दिन फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपने अंदाज में फिल्म रिव्यू दिया. सुनील पाल ने डंकी को 5 में से 4 स्टार दिए. वहीं उन्होंने कहा कि "फिल्म में राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने एक बहुत अच्छा संदेश दिया है...संदेश है सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा". देखें वीडियो...