Pilibhit: मंच पर चल रहा था CM योगी का भाषण, चक्कर खाकर गिरा पीछे खड़ा कमांडो
Pilibhit Video: यूपी के पीलीभीत में CM योगी आदिल्यनाथ के भाषण के दौरान एक कमांडो चक्कर खाकर गिर गया. दरअसल जब मंच पर सीएम भाषण दे रहे थे, तो उनके पीछे एक कमांडो खड़ा था. चक्कर आने से कमांडो लड़खड़कर गिरने लगा. वहां मौजूद दूसरे कमांडो ने उसे संभाला और तूरंत उसे रिप्लेस किया. हालांकि मामले को तूरंत शांत कर लिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..