EVM: कांग्रेस MLA अजित शर्मा ने BJP की जीत पर उठाए सवाल, कहा `EVM में हुई है गड़बड़ी`
EVM: 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव में हुए जीत के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस MLA अजित शर्मा ने BJP पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, "कांग्रेस की शिकस्त मुमकिम नहीं थी, पीएम ने EVM में कुछ ना कुछ गड़बड़ की है. राहुल गांधी और खरगे को इसकी जांच करवानी चाहिए." देखें रिपोर्ट...