Team India Win: इस फैन को मिला T20 वर्ल्ड कप उठाने का मौका, शंख बजाकर मनाई जीत की खुशी
Indian Cricket Team Win: सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट फैन का वीडियो वायरल हो रहा है. व्यक्ति का नाम सुधीर चौधरी है, जो कि भारत की जीत देखने के लिए बारबाडोस में मौजूद था. व्यक्ति का कहना है कि उसे T20 वर्ल्ड कप का ट्रोफी उठाने का मौका मिला. सुधीर ने बताया कि वह भी टीम इंडिया के साथ भारत आया है. देखें वीडियो..