Bokaro Road Video: बोकारो में मिट्टी कटाव से चलती सड़क में बनी खतरनाक सुरंग!
Bokaro News: बारिश के दिनों में हुए मिट्टी कटाव के कारण सड़क के अंदर एक विशाल और खतरनाक सुरंग बन गया है. मिट्टी के कटान से बना छोटा सुरंग अब भू धसान के कारण गहरा और बड़ा हो चुका है. यह बोकारो के गोमिया कोनार डेम से चतरो चट्टी जाने वाले रास्ते में जरकुंडा गांव स्थित पीसीसी सड़क पर बना है. ग्रामीणों द्वारा इसकी मरम्मत की मांग की जा रही है. देखें वीडियो