Darbhanga: टिकट मांगने पर TC पर भड़की महिला ने कहा, `पहचानते हो, मैं कौन हूं?`
Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में रेलवे स्टेशन पर एक महिला की TC के साथ बदसलूकी का मामला सामने आ रहा है. यहां टिकट मांगने पर महिला नाराज हो गई और कहा, "पहचानते हो, मैं कौन हूं?" पूछताछ करने पर पता चला कि महिला बिना टिकट 3 लोगों के साथ घूम रही थी, जिसके बाद TC ने फाइन काट दिया. इस बात से महिला इतना भड़क गई कि उसके TC की कॉलर पकड़कर पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..