Delhi Pollution Level: `गंभीर` श्रेणी में दिल्ली का AQI, CPCB ने जारी की रिपोर्ट
Delhi Pollution Level: दिल्ली में प्रदूषण का दर घटने का नाम नहीं ले रहा है. आज दिल्ली का AQI 463 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में AQI गंभीर 'श्रेणी' में बना हुआ है. देखें दिल्ली के करोल बाग और DND फ्लाईओवर के वीडियो..