Delhi Fire: आग का शिकार बना कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन; रिकॉर्ड रूम, सरकारी फाइलें जलीं
Delhi Fire News: बीती रात दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में भयंकर आग लग गई. आग लगने से पूरा स्टेशन धूं-धूं कर जलता दिखा. आग की शुरुआत पार्किंग से हुई थी, फिर धीरे-धूीरे करके आग DCP/ACP ऑफिस और थाने तक पहुंच गई. आग लगने से रिकॉर्ड रूम, सरकारी फाइलें जलकर खाक हो गई हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..