Geeta Phogat: दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट को जंतर-मंतर जाने से रोका, वीडियो वायरल
Geeta Phogat at Jantar Mantar: भारत के पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. वे WFI सद्र और BJP MP बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी बीच पहलवान गीता फोगाट वहां पहुंची, लेकिन दिल्ली पुलिस ने गीता को जंतर-मंतर जाने से रोक दिया. इस घटना का वीडियो गीता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि "दिल्ली पुलिस की मनमानी. मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया. पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो. बेहद निंदनीय" देखें वीडियो