Independence Day: दिल्ली का ये इलाका है असली Secular भारत; यहां नहीं मिलते हैं सांप्रदायिक लोग
Independence Day: भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस वक्त हम खड़े हैं, लाल किला (Lal Quila) और चांदनी चौक (Chandni Chowk Road) के इलाके में. 15 अगस्त को इसी लाल किले पर तिरंगा फहराया जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है कि लाल किले से आगे जाने वाले ये चांदनी चौक रोड और इसके आसपास का इलाका, देश की बहुरंगी संस्कृति और विविधता को खुद में समेटे हुए है. ये जगह उस शानदार भारत की तस्वीर पेश करती है, जिसपर हम सभी भारतवासी फख्र करते हैं. यहां आसपास बने श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर (Sri Digambar Jain Lal Mandir), गौरीशंकर मंदिर (Gaurishankar Temple), गुरुद्वारा सीस गंज साहिब (Gurudwara Sisganj Saheb), सेंट्रल बैपटिस्ट चर्च (Central Baptist Church), दिल्ली फ़तेहपुरी मस्जिद (Fatehpuri Masjid) में हमारा पूरा भारत बसता है.