Delhi Yamuna Flood at Nigambodh Ghat: गौशाला चलाने वाले योगी ने बाढ़ में फंसे लोगों की बचाई जान, 14 घंटों से बचाव कार्य से जुड़ा
Delhi Yamuna Flood at Nigambodh Ghat: दिल्ली यमुना में जलस्तर बढ़ने के कारण भयंकर बाढ़ की स्थिति बन गई है. दिल्ली पुलिस और NDRF की टीम बचाव कार्य में जुड़ी हुई है. प्रभावित इलाकों में फसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. इसी बीच पुलिस वालों के साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुड़े हुए हैं. ये दृश्य कश्मीरी गेट के यमुना बाजार का है, जहां यमुना बाजार में गौशाला चलाने वाले योगी ने हमें मौके के हालात के बारे में बताया. देखें