Watch: दिल्ली की गंदगी पर डेनमार्क राजदूत का रिएक्शन, वीडियो शेयर कर दिखाई कूड़े से भरी सड़क
Denmark Diplomat Garbage Video: दिल्ली की गंदगी पर डेनमार्क के राजदूत का एक वीडियो सामने आया है. डेनमार्क के राजनयिक फ्रेडी स्वेन ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो कुछ ही देर में जमकर वायरल हुआ. वीडियो में वे डेनमार्क दूतावास की बिल्डिंग के बाह पड़ा कूड़े का ढेर को दिखा रहे थे. वीडियो में उन्होंने कहा कि वे अभी दिल्ली में हैं और यहां की सड़क कूड़े से भरी है. इसके बाद NDMC ने तुरंत एक्शन लिया. देखें वीडियो