Diwali 2023: ग्रीन क्रैकर को छोड़ देशभर में पटाखों पर बैन; आपको पता है, क्या होता है ग्रीन पटाखा?
Diwali 2023: पटाखें जलाने को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ कर दिया की पटाखों पर बैन बरकार रहेगा. ये बैन दिल्ली NCR में ही नहीं बल्की पूरे देश में लागु होगा. लेकिन अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनको दिवाली पाटाखों के बिना अधूरी लगती है, तो आप के लिए ग्रीन पटाखें एक अच्छा ऑप्शन साबित होंगे. जानें क्या होते हैं ग्रीन पटाखें और इसकी पहचान कैसे करें?