Video: विदेशी गाने पर देसी तड़का! सड़क पर DJ बजाने वाले के फैन हुए DJ Snake
DJ Snake Commented on Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में DJ बजाने वाला शख्स लोगों को अपनी धुन पर जबरदस्त नचाता दिख रहा है. वीडियो छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि सड़क पर एक शख्स DJ बजा रहा है. व्यक्ति ने विदेशी गाने पर इंडियन तड़का मारा, जिसके बाद लोग अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाए. इतना ही नहीं, बल्कि इस वीडियो पर DJ स्नेक ने भी कमेंट किया है. देखें वीडियो..