Atishi Government School Visit: शिक्षा मंत्री अतिशी ने सरकारी स्कूलों का किया दौरा, PTM में पैरेंट्स से की बातचीत
Atishi Government School Visit: दिल्ली की शिक्षा मंत्री अतिशी और उप महापौर अली मोहम्मद इकबाल ने आज सरकारी स्कूल का दौरा किया. वे नेहरू एन्क्लेव में वीर सावरकार सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुंचे और स्कूल में हो रहे पीटीएम में भाग लिया. अतिशी ने पीटीएम में स्टूडेंस के परिजनों से बातचीत भी की. देखें वीडियो