Watch: Gaza में जंग के बीच Eid, बारिश में पढ़ी गई ईद की नमाज
Gaza Eid 2024: पिछले 6 महीने से इजरायल-हमास की जंग चल रही है. वहीं गाजा में जंग के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर जागा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नॉर्ड गाजा में बारिश में भीगते हुए लोग ईद की नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो...