Eye Flu का बढ़ रहा कहर, महज इन 7 बातों का रखें ध्यान, नहीं लगाना पड़ेगा काला चश्मा
Eye Flu: बरसात के मौसम में Eye flu का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है. Eye flu आंखों में होने वाले इन्फेक्शन को कहते हैं, इसे कंजक्टिवाइटिस, आंख आना, आंखों का गुलाबी होने या पिंक आई भी कहते हैं. आई फ्लू ठीक होने में लगभग 5 से 10 दिन का समय लग सकता है. आई फ्लू के कारण लक्षण और उपचार जानने के लिए देखें वीडियो