Naat: `बाग-ए-आलम में या रब ये कौन आ गया, किसकी आमद का दुनिया में डंका बजा`
Bagh-e-Aalam Mein Ya Rab Ye Kaun Aa Gaya: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस महीने लोग रोजा रखते हैं, नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह को याद करते हैं. जहां लोग इस महीने रमजान में मसरूफ रहते हैं, वहीं लोग मदीने और रसूल की अच्छाई से भरी नात भी इस महीने सुनना पसंद करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए मशहूर नात 'बाग-ए-आलम में या रब ये कौन आ गया, किसकी आमद का दुनिया में डंका बजा' लेकर आए हैं. सुनिए..