Naat: `बाग-ए-आलम में या रब ये कौन आ गया, किसकी आमद का दुनिया में डंका बजा`

रीतिका सिंह Apr 01, 2024, 14:45 PM IST

Bagh-e-Aalam Mein Ya Rab Ye Kaun Aa Gaya: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस महीने लोग रोजा रखते हैं, नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह को याद करते हैं. जहां लोग इस महीने रमजान में मसरूफ रहते हैं, वहीं लोग मदीने और रसूल की अच्छाई से भरी नात भी इस महीने सुनना पसंद करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए मशहूर नात 'बाग-ए-आलम में या रब ये कौन आ गया, किसकी आमद का दुनिया में डंका बजा' लेकर आए हैं. सुनिए..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link