Naat-E-Rasool for Ramazan: रमज़ान के ख़ास मौक़े पर सुनिए नात-ए-रसूल
Naat-E-Rasool for Ramazan: रमजान का पाक महीना चल रहा है. ये महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास है. वे रोजा रखते हैं और हर पल अल्लाह को याद करते हैं. वहीं इस महीने में, रमजान महीने की खासियत को जानने के लिए लोग नातशरीफ भी सुनना पसंद करते हैं. इस वीडियो में हम आपको ऐसे ही एक नात से रूबरू करवाएंगे. देखें....