Naat: `कदम-कदम पे खुदा की मदद पहुंचती है, दुरुद से मेरे दिल को रसद पहुंचती है`
Qadam Qadam Pe Khuda Ki Madad: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस महीने लोग रोजा रखते हैं, नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह को याद करते हैं. जहां लोग इस महीने रमजान में मसरूफ रहते हैं, वहीं लोग मदीने और रसूल की अच्छाई से भरी नात भी इस महीने सुनना पसंद करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए मशहूर नात 'कदम-कदम पे खुदा की मदद पहुंचती है, दुरुद से मेरे दिल को रसद पहुंचती है' लेकर आए हैं. सुनिए..