Video: जरा सा धक्का लगने पर भड़की DM साहिबा, शख्स को जड़ दी थप्पड़
Fatehpur Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में फतेहपुर की महिला DM की दादागिरी देखने को मिल रही है. टक्कर लगने पर DM साहिबा युवक पर भड़क गई. महिला DM डूडा ऑफिस में निरीक्षण कर रही थी. इस दौरान युवक से हल्का धक्का लगने पर महिला भड़क गई. महिला ने शख्स को थप्पड़ मारा. साथ ही उसे महिलाओं के साथ सही व्यवहार रखने का तरीका सिखाया. देखें वीडियो