दिल्ली NCR में हो रही नकली दूध की सप्लाई, FDA ने बुलंदशहर से जप्त किया टैंकर
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नकली दूध का धंधा पकड़ा गया. खाद्य सुरक्षा विभाग (एफडीए) ने बुधवार को नकली दूध से भरे एक टैंकर को जप्त किया. जानकारी के मुताबिक ये नकली दूध किसी बड़ी कंपनी को दिया जाना था. इस दूध की सप्लाई दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में हो रही थी. देखें वीडियो